Punjab Flood: पंजाब (Punjab) के आठ जिलों के 1300 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं। लोग घरों की छतों पर आश्रय लेने या फिर घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन (Punjab Red Alert) कर रहे हैं। करीब दो लाख एकड़ फसल पानी में डूब गई है। राज्य में बाढ़ (Punjab Flood Update) से हुई तबाही का कारण न केवल हिमाचल और जम्मू में हो रही भारी वर्षा के बांध तीनों बांधों से छोड़ा जा रहा पानी है बल्कि राज्य (Punjab Flood Update) में हो रही वर्षा भी है।
#punjab #Flood #PMmodi #Redalert #imdRain
~HT.178~GR.122~PR.88~ED.104~